Nokia N2 Pro Max Launch Date and Price : नोकिया कंपनी पिछले कई वर्षों से स्मार्टफोंस की मार्केट में एक लाजवाब कंपनी है हाल ही में एक्सपर्ट्स के द्वारा खबर सामने आई है की नोकिया अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
जिसका नाम Nokia N2 Pro Max है दावा किया जा रहा है नोकिया के इस नए स्मार्टफोन में 5 कैमरा का सेटअप होगा जिससे साफ-साफ पता चल रहा है की नोकिया कंपनी इस फोन में कैमरा पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है।
256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन बाजार में धूम मचाने वाला है आई इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Nokia N2 Pro Max – Highlights
फोन मॉडल | Nokia N2 Pro Max |
---|---|
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड v13 |
रैम | 8GB राम |
स्टोरेज | 256 जीबी स्टोरेज |
डिस्प्ले | 6.72 इंच अमोलेड डिस्प्ले |
बैटरी | 7000mAH |
चार्जर | 120 वाट |
रियर कैमरा | 64MP + 50MP + 50MP + 12MP + 5MP |
फ्रंट कैमरा | 50 मेगापिक्सल |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 888 |
रिफ्रेश रेट | 120hZ |
Nokia N2 Pro Max Display
Nokia N2 Pro Max Display : नोकिया कंपनी ने इस फोन की डिस्प्ले को बेहतरीन बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है इसमें 6.72 इंच की AMOLED डिस्पले मिलने वाली है।
अगर इस स्मार्टफोन के रिफ्रेश रेट की बात करें तो यह 120hZ पर काम करता है कंपनी ने स्क्रीन की सेफ्टी पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया है जिसके लिए अपने यूजर्स को फोन के साथ Corning Gorilla Glass भी देखने को मिल जाएगा यह गोरिल्ला गिलास फोन की डिस्प्ले को टूटने से या अन्य किसी प्रकार से बचाने में मदद करेगा।
Nokia N2 Pro Max Processor
Nokia N2 Pro Max Processor : कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 का एक बहुत ही शानदार और पावरफुल प्रोसेसर भी दिया है।
Nokia N2 Pro Max RAM and storage
Nokia N2 Pro Max Ram and storage : दोस्तों फोन के लिए उसकी रैम और स्टोरेज का बहुत ही बड़ा रोल होता है जिस पर पूरा फोन निर्भर करता है।
नोकिया कंपनी ने भी अपने इस बेहतरीन लुक वाले फोन में 256 जीबी का अच्छा खासा स्टोरेज दिया है और 8GB की रैम भी मिलने वाली है अगर आप लोग चाहे तो इस Nokia N2 Pro Max स्मार्टफोन की रैम को 8GB से 16GB तक बढ़ा सकते हैं और आप इसमें खुद से SD CARD भी डाल सकते हो।
Nokia N2 Pro Max Camera
Nokia N2 Pro Max Camera : नोकिया कंपनी ने अपने इस शानदार लुक वाले स्मार्टफोन में कैमरे को बेहतर बनाने की कोशिश की है इस फोन में 5 Rear कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाता है।
यह पांचो कैमरे इस स्मार्टफोन के पीछे की साइड हैं जो कि कुछ इस प्रकार है 64MP + 50MP + 50MP + 12MP + 5MP और कंपनी ने इस फोन के फ्रंट कैमरे यानी सेल्फी कैमरे की तरह भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया है जिसके लिए कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का एक शानदार सा फ्रंट कैमरा भी यूजर्स को दिया है जिससे आप अपनी अच्छी सेल्फी खींच सकते हैं।
Nokia N2 Pro Max Battery & Software
Nokia N2 Pro Max Battery & Software : Nokia N2 Pro Max स्मार्टफोन में कंपनी ने 7000 माह की एक पावरफुल बैटरी दी है साथी आपको 120 वाट का एक फास्ट चार्जिंग वाला Charger भी मिलने वाला है अगर इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन android v13 पर काम करने में सक्षम होगा।
Nokia N2 Pro Max Launch Date
Nokia N2 Pro Max Launch Date : चलिए दोस्तों अब इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में बात करते हैं वैसे तो अभी तक नोकिया कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो यह फोन साल 2025 में लांच होने की संभावना है।
यह भी पड़े – Sony का सबसे पतला फोन कीमत है बहुत कम
Nokia N2 Pro Max Price
Nokia N2 Pro Max Price : चलिए दोस्तों अब इस फोन की कीमत की बात कर लेते हैं जैसे कि हमने पहले ही बताया अभी तक इस फोन की ना तो ऑफिशल लॉन्च डेट और ना ही ऑफीशियली Price को Reveal किया गया है।
इसके कैमरा क्वालिटी, फीचर्स, स्टोरेज, डिस्प्ले जैसे फीचर्स को देखते हुए Expert ने इस फोन को ₹25,000 से 35,000 रुपए तक प्राइस होने की बात की है।
निष्कर्ष –
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई Nokia N2 Pro Max इस स्मार्टफोन की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें और कमेंट करके अपनी राय जरुर दें।
Read More –