Boult Audio k40 Earbuds Price, दोस्तों अगर आपको भी DJ जैसी साउंड क्वालिटी और कम प्राइस के ईयरबड्स की तलाश है तो आप सही जगह पर आए हैं।
दोस्तों बोल्ट कंपनी आपके लिए शानदार ईयरबड्स लेकर आई है जो कि आपका बजट में रहने वाले हैं इन एयर शब्द का नाम Boult Audio k40 है चलिए दोस्तों अब हम Boult Audio k40 ईयरबड्स के ऑफर और साउंड क्वालिटी के बारे में समझते हैं।
Boult Audio k40 के फीचर्स
नाम | Boult Audio K40 |
---|---|
कीमत | 2,999 रुपए |
ब्लूटूथ | 5.3 |
कनेक्टिविटी | फास्ट कनेक्टिविटी, वायरलेस |
ENC | YES |
बैटरी | 13mm |
आईपी रेटिंग | IPX5 |
Boult Audio k40 ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी
चलिए दोस्तों अब हम Boult Audio K40 Earbuds के साउंड क्वालिटी के ऊपर चर्चा करते हैं दोस्तों इन ईयरबड्स में EMC की सुविधा दी गई है जिससे कि बाहर का कोई भी साउंड अनचाहा शोर सुनाई नहीं पड़ता साथ ही इनमें आपको 13mm के बेस ड्राइवर तकनीकी से भरपूर दिए जाते हैं जिससे कि आपको एकदम शानदार साउंड सुनने को मिलता है।
Boult Audio k40 ईयरबड्स का बैटरी बैकअप
चलिए दोस्तों अब हम Boult Audio K40 ईयरबड्स की बैटरी बैकअप की बात करते हैं इस ईयरबड्स को फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 50 घंटे तक चल सकती है और यह 10 से 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएंगे।
Boult Audio k40 Earbuds की कनेक्टिविटी
चलिए अब हम ईयरबड्स की कनेक्टिविटी के बारे में चर्चा करते हैं दोस्तों Boult Audio K40 का ईयरबड्स वाटरप्रूफ होने वाला है यह ईयरबड्स शानदार कनेक्टिविटी के साथ काम करता है इसकी ब्लूटूथ 5.3 पर काम करने में सक्षम है Boult Audio K40 Earbuds किसी भी परिस्थिति में काम करने में भी सक्षम है।
यह भी पड़े – लो जी! Realme लॉन्च करने जा रहा है Realme Narzo 70 Pro 5G, बजट स्मार्टफोन कीमत और फीचर्स जानकर हो जाओगे हैरान
Boult Audio k40 Earbuds Price In India
चलिए अब हम Boult Audio K40 ईयरबड्स की प्राइस के बारे में चर्चा करते हैं दोस्तों बोल्ट कंपनी के यह ईयरबड्स भारतीय बाजार के अंदर 2,999 रुपए में मिलने वाले हैं चलिए दोस्तों अब हम इन Earbuds के ऑफर की बात भी कर लेते हैं।
Boult Audio k40 ईयरबड्स में चल रहा ऑफर
अब हम इन ईयरबड्स के डिस्काउंट ऑफर की बात करते हैं दोस्तों वैसे तो इन ईयरबड्स की कीमत 2,999 रुपए है अगर आप इनको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको यह ऑफर के तौर पर वर्तमान समय में 899 रुपए में मिल जाते हैं दोस्तों मुझे तो Earbuds काफी शानदार लगे।