Nokia C210, दोस्तों नोकिया कंपनी को कौन नहीं जानता यह एक ऐसी कंपनी है जिसने भारतीय बाजार में एक समय अपना दबदबा बना लिया था।
जी हां दोस्तों अभी की बात करें तो यह कंपनी अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Nokia C210 है नोकिया के इस फोन में आपको शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं और यही नहीं यह आपके बजट में भी रहने वाला है चलिए दोस्तों अब हम नोकिया C210 के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Nokia C210 की शानदार डिस्प्ले
Nokia C210 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात कर लेते हैं इस फोन में आपके लिए 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी यह डिस्प्ले IPS LCD डिस्पले होने वाली है इस डिस्प्ले में 273ppi और 720 ×1560px का रेजोल्यूशन भी दे रही है कंपनी दोस्तों इस फोन की डिस्प्ले भी काफी शानदार होने वाली है।
Nokia C210 की RAM, Storage और प्रोसेसर
Nokia C210 स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज के बारे में जानते हैं इस फोन में आपके लिए 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है इस स्टोरेज को आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं और इसमें 3GB RAM दी जाएगी इसके अलावा इस फोन में आपके लिए Qualcomm Snapdragon 662 का प्रोसेसर दिया जाने वाला है दोस्तों आपका बजट के हिसाब से इस फोन में RAM और Storage काफी अच्छे दिए जा रहे हैं।
फोन मॉडल | Nokia C210 |
---|---|
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 |
बैटरी | 3000mAH |
RAM | 3GB |
स्टोरेज | 32GB |
नेटवर्क | 4G, 3G, 2G |
रियर कैमरा | 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल |
फ्रंट कैमरा | 5 मेगापिक्सल |
Nokia C210 का कैमरा सेटअप
चलिए अब हम Nokia C210 के कैमरा क्वालिटी की बात करते हैं इस फोन में आपको डबल कैमरा मिलने वाला है जिसके साथ एलईडी फ्लैशलाइट भी मिलेगी इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है पीछे की साइड कमरे 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे होने वाले हैं नोकिया के इस फोन में कैमरा क्वालिटी तो एकदम शानदार होने वाली है।
पोको का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जल्दी जाने फीचर्स
Nokia C210 का चार्जर एवं बैटरी बैकअप
Nokia C210 स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में जानते हैं नोकिया कंपनी ने इस फोन में आपके लिए 3000mAh की जबरदस्त बैटरी जो की एक Lithium नॉन रिमूवेबल जिसके साथ ही USB Type C वाला चार्जर भी दिया है यह Charger इस स्मार्टफोन को 40 से 45 मिनट में फुल चार्ज कर सकेगा यह फोन फुल चार्ज होने के बाद दो दिन तक आसानी से चल सकेगा।
Nokia C210 Launch Date In India
Nokia C210 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में जानते हैं दोस्तों एक प्रसिद्ध वेबसाइट की जानकारी के अनुसार यह फोन भारतीय बाजार के अंदर 17 अप्रैल 2024 को लांच किया जा सकता है इस फोन को 17 अप्रैल के बाद आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
Nokia C210 Price In India
Nokia C210 स्मार्टफोन के प्राइस की बात कर लेते हैं दोस्तों उड़ती उड़ती बात चल रही है कि यह फोन आपको सिर्फ 9080 रुपया में बाजार में मिल सकता है वैसे तो अभी यह फोन बाजार के अंदर लॉन्च नहीं हुआ है बाजार में आने के बाद कंपनी इस फोन का प्राइस कम या ज्यादा कर सकती है।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को पढ़कर नोकिया C210 के बारे में अच्छे से जानकारी मिली हो तो आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरुर दें धन्यवाद