ईशा अंबानी जीवन परिचय, पति, उम्र | Isha Ambani Biography in Hindi

ईशा अंबानी का जीवन परिचय (Isha Ambani Biography In Hindi) पति कौन है, आयु, शिक्षा, विवाह, बिजनेस, रिलायंस रिटेल डायरेक्टर, हस्बैंड, जन्मदिन, घर, पति, परिवार, धर्म,  नेटवर्थ, करियर, संपत्ति, बायोग्राफी, मुकेश अंबानी की बेटी

दोस्तों आप सभी तो जानते ही होंगे दुनिया के 11वें नंबर पर आने वाले सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जी को, जी हां आज हम इन्हीं की बेटी ईशा अंबानी के बारे में बात करने वाले हैं दोस्तों हाल ही में एक खबर आई थी कि मुकेश अंबानी जी ने अपने Business की पूरी कमान अपने बच्चों को सौंप दी है।

इस बिजनेस में ईशा अंबानी भी शामिल है इस न्यूज़ में कहा गया है कि मुकेश अंबानी जी के बड़े बेटे को Reliance की Telecom jio की पूरी तरह जिम्मेदारी दे दी गई है और इन्होंने अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी को Reliance Retail Ventures की सारी जिम्मेदारी Director पद पर दे दी है और उन्होंने अपने छोटे बेटे Anant Ambani को Energy और Oil का सारा कारोबार दे दिया है।

यह घोषणा मुकेश अंबानी जी ने सन 2022 में कर दी थी आज हम आपको ईशा अंबानी के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं इसलिए को पूरा पढ़ें।

Isha Ambani Biography in Hindi
Isha Ambani Biography in Hindi

ईशा अंबानी का जीवन परिचय

नामईशा अंबानी
असली नामईशा मुकेश अंबानी
धर्महिंदू धर्म
जातिवैश्य (गुजराती मोढ़ बनिया)
जन्म 23 अक्टूबर 1991
आयु32 वर्ष
जन्म स्थानमुंबई, भारत
राशिमेष राशि
पैसाउद्यमी (रिलायंस जिओ इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल के निर्देश)
राष्ट्रीयताभारतीय
गृह नगरमुंबई, भारत
भाषाहिंदी, इंग्लिश
विवाहित स्थितिविवाहित
शादी की तारीख12 दिसंबर 2018

ईशा अंबानी कौन है (who is Isha Ambani)

ईशा अंबानी भारत के जाने-माने बिजनेसमैन Dhirubhai Ambani जी की पोती और Mukesh Ambani जी की इकलौती बेटी है ईशा अंबानी निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा भी करती रही है।

ईशा अंबानी का जन्म (Isha Ambani birth)

ईशा अंबानी का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था 2023 तक ईशा अंबानी 32 साल की हो चुकी है इनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ है इनके दो भाई भी हैं जिनका नाम Anant Ambani और Akash Ambani है उनकी माता का नाम Nita Ambani है

ईशा अंबानी की शिक्षा (Isha Ambani education)

ईशा अंबानी ने महाराष्ट्र के मुंबई मैं धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपने शिक्षा प्राप्त की है अपनी भारत की पढ़ाई पूरी करने के बाद ईशा अंबानी US चली गई वहां जाकर इन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल आफ बिजनेस कैलिफोर्निया से आगे की शिक्षा प्राप्त की

दोस्तों ईशा अंबानी को बचपन से ही Piano जैसे संगीतों में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी थी इनका बचपन में ही टीचर बनने का बहुत ज्यादा शौक था मगर अपनी विदेशी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता मुकेश अंबानी जी के Business में लग गई।

स्कूल (school)Dhirubhai Ambani International School, Mumbai, Bharat
कॉलेज (college)StanFord Graduate School of Business, California, America
विश्वविद्यालय (University)Yale University New Haven, Connecticut, US
शैक्षिक योग्यता (Education)Graduation and MBA

ईशा अंबानी का परिवार (Isha Ambani family)

दादा का नामधीरूभाई अंबानी
दादी का नामकोकिलाबेन अंबानी
नाना का नामरविंद्र भाई दलाल
नानी का नामपूर्णिमा दलाल
पिता का नाममुकेश अंबानी
माता का नामनीता अंबानी
भाई का नामअनंत अंबानी, आकाश अंबानी
पति का नामआनंद पिरामल
भतीजे का नामपृथ्वी आकाश अंबानी
सासु का नामस्वाति पिरामल
ससुर का नामअजय पीरामल
चाचा का नामअनिल अंबानी
चाची का नामटीना अंबानी
ननद का नामनंदिनी पिरामल
बेटाकृष्णा
बेटीआदिया
बच्चेजुड़वा (एक लड़की और एक लड़का)

ईशा अंबानी के बच्चे (Isha Ambani’s twins)

ईशा अंबानी के दो बच्चे हैं यह दोनों बच्चे जुड़वा पैदा हुए थे जिसमें एक बेटी और एक बेटा है लड़के का नाम कृष्णा रखा है और लड़की का नाम आदिया रखा है।

ईशा अंबानी की शादी, बॉयफ्रेंड, पति, शादी (Marriage Husband)

ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर 2018 को आनंद पिरामल (Anand Piramal) से शादी की थी आनंद पिरामल के पिता का नाम अजय पीरामल है ईशा अंबानी के पति राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं ईशा अंबानी के पति Piramal group के मालिक हैं इस Piramal ग्रुप में Healthcare, financial, सर्विसेज Real estate जैसे बहुत काम होते हैं उनकी सासू मां एक scientist भी है जिनका नाम स्वाति पीरामल (Swati Piramal) है स्वाति पीरामल गोपी कृष्ण पिरामल हॉस्पिटल (Gopi Krishna Piramal Hospital) की जानी-मानी फाउंडर (founder) भी है

ईशा अंबानी की शारीरिक जानकारी

ईशा अंबानी की लंबाई (Height)5 फुट 3 इंच
ईशा अंबानी का बजन (Weight)55 किलोग्राम
शरीर का माप (Body measurement)32-28-34
आंखों का रंग (Eyes colour)काला
बालों का रंग (Hair colour)काला

ईशा अंबानी की नेटवर्क (Isha Ambani net worth)

कुल संपत्ति (Total net worth)लगभग 7,91,795 करोड़ रुपये
मासिक आय (Monthly income)35 लख रुपए
सालाना आय (Yearly income)4.2 करोड रुपए
आय का स्रोत (Source of income)उद्यमी, डायरेक्टर ऑफ़ रिलायंस जिओ इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल

ईशा अंबानी की रोचक जानकारियां

  • बहुत ही कम लोग जानते हैं आकाश अंबानी और उनकी बहन ईशा अंबानी दोनों जुड़वा भाई बहन है
  • वर्ष 2015 में ईशा अंबानी ने जिओ की 4G सेवा को शुरू किया था
  • साल 2015 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को विश्व की 12 शक्तिशाली बिजनेसमैन महिलाओं में शामिल किया गया था
  • ईशा अंबानी पियानो बजाना पसंद करती है और यह एक अच्छी पियानो बालक भी है
  • ईशा अंबानी एक अच्छी फुटबॉल खिलाड़ी भी है यह कभी-कभी यह यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीमों के लिए भी खेलता है
  • वर्ष 2014 में ईशा को जियो और रिलायंस रिटेल के डायरेक्टर समूह में शामिल कर लिया गया था
  • ईशा अंबानी को साल 2008 में फोर्स मीडिया नामक कंपनी ने ईशा अंबानी को उनकी युवा पीढ़ी में अरबपति की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा था क्योंकि उसे टाइम उनकी कुल संपत्ति ₹460 करोड़ रुपए थी

FAQ:

ईशा अंबानी का जन्म कब और कहां हुआ था?

23 अक्टूबर 1991 मुंबई, भारत में हुआ था

ईशा अंबानी के पति का क्या नाम है?

आनंद पिरामल

ईशा अंबानी के बच्चों का क्या नाम है?

कृष्णा और आदिया

ईशा अंबानी की उम्र कितनी है?

2023 के अनुसार ईशा अंबानी 32 वर्ष की हो चुकी है

ईशा अंबानी की शादी कब हुई थी?

12 दिसंबर 2018

Isha Ambani Biography in Hindi
यह भी पड़े

Leave a Comment